
गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के कांडी हाई स्कूल मे दो छात्र गुटों मे मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे छात्र गुट एक दूसरे को पीटते हुए नजर आ रहे है यह घटना स्कूल के प्राचार्य के सामने घट रही है लेकिन कोई भी इन बच्चों को रोकने का प्रयास नही कर रहा है पूरा विद्यालय परिसर रण क्षेत्र मे तब्दील हो गया दो घंटे तक यह मारपीट की घटना चलती रही।
इस वीडियो की पुष्टी चमकता भारत नहीं करता है