
चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) कुकड़ू प्रखंड के विस्थापित गांव कुमारी में दो जंगली हाथियों के द्वारा खाने के लिए घर में रखे अनाज से भरे बोरियों को निकालने के दौरान शॉर्ट सर्किट हो गया। जिससे पुआल से बने आठ घर जलकर खाक हो गया। मंगलवार की शाम दो जंगली गजराज कुमारी गांव के पास डेरा जमाए हुए था। जिसको लेकर गांव के आठ घरों के लोग घर में ताला लगाकर पास के प्राथमिक विद्यालय में सोने चले गए। रात्रि करीब 11 बजे दो जंगली हाथी कुमारी गांव पहुंचे तथा घान से भरे बोरी को घर से खींचने लगे। इसी दौरान स्वीच बोर्ड टूट कर गिर गया उसी वक्त लाईन भी आ गई, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते आठों घरों से आग लग गई। जानकारी के अनुसार कुमारी गांव के प्रेम चाँद महतो, संतोष महतो, बिनोद महतो, धर्मु महतो, सुनील महतो, मनोज महतो, बिरेन महतो, जितेंद्र नाथ महतो की घर जलकर नष्ट हो गई हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम शुभ्रा रानी विधायक सविता महतो हाथी प्रभावित कुमारी गांव पहुंचे तथा नुकसान का आकलन किया। पीड़ित परिवारों को जरुरत के सामान एवं आर्थिक सहयोग किया। एसडीएम शुभ्रा रानी ने वन विभाग से पिड़ित परिवार को मुआवजा राशि देने का निर्देश दिया। विधायक सविता महतो ने आपदा राहत के तहत एवं वन विभाग से पीड़ित परिवारों को हर संभव सहयोग दिलाने का भरोसा दिया। दोपहर तक दोनों हाथी गांव से मात्र 200 मीटर की दूरी पर डेरा जमाए हुए था।