
पूरे झारखंड में आजसू पार्टी का 39 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा इसी क्रम में आजसू पार्टी कार्यालय बुंडू में युवाओं को समर्पित करते हुए स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने शिरकत किया. कार्यक्रम में आंदोलनकारी समुदाय के दर्जनों लोगों को शॉल तथा बुके देखकर सम्मानित किया गया. वहीं आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया. मौके पर आजसू सुप्रीमो ने कहा कि झारखंड की कल्पनाओं को यथार्थ में बदलने वाला यह स्थापना दिवस बलिदान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय संगठन ने लिया है. उन्होंने कहा कि राज्य के नवीन ऊर्जा को एकत्रित करते हुए झारखंड आंदोलनकारी को एकत्रित करने का बोध कराने का कार्य हम लोग कर रहे हैं उन्होंने कहा कि पार्टी का अगले100 दिन का कार्यक्रम निर्धारित किया है जिसमें एकाशी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी जाएगी.