
रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
बुंडू में मैक्स पिकप वेन को अज्ञात वाहन ने पीछे से मारी टक्कर रांची टाटा एनएच 33 पर सूर्य मंदिर के पास गड्ढे में पलट गया अज्ञात वाहन फरार हो गया मोके पर पहुंची बुंडू पुलिस
रांची से टाटा जा रहा था मैक्स पिकप वेन तीन मवेशी लाद कर अज्ञात वाहन ने मारी पीछे से टक्कर बाल बाल बच गया ड्राइवर खलासी व्यापारी और तीन मवेशी हालांकि एक मवेशी घायल हो गया लेकिन मैक्स पिकप वैन में बैठे ड्राइवर खलासी और व्यापारी बाल बाल बच गए ड्राइवर ने बताया की गाड़ी अपने साइड से चला रहे थे कि अचानक पीछे से अज्ञात वाहन मारते हुए फरार हो गया और गाड़ी गढ्ढे में पलट गया आसपास के लोग और बुंडू पुलिस ने गाड़ी को किसी तरह सीधा किया और सारे लोगों को और मवेशी को निकला गया रांची टाटा रोड सड़क हादसों का जॉन बन चुका है सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी घटना बुंडू थाना क्षेत्र के रांची टाटा रोड nh33 के सूर्य मंदिर के पास का है