
चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) चांडिल थाना क्षेत्र के आसनबनी में सोमवार देर रात ग्राम प्रधान सह पूर्व उप प्रमुख प्रबोध उरांव के घर में असामाजिक तत्वों ने गाली गलौज कर घर के दरवाजे को पिटा ओर चले गए। यह पुरा घटना सीसीटीवी केमरे में कैद हो गई है। इस घटना को लेकर ग्राम प्रधान प्रबोध उरांव के भाई महावीर उरांव ने शंकर महतो के भाई सपन महतो एवं अन्य असामाजिक तत्वों के खिलाफ चांडिल थाना में लिखित मामला दर्ज कराया है। महावीर उरांव के शिकायत में सोमवार रात करीब ढाई बजे हमले की नियत से दो कार से आए शंकर महतो के भाई सपन महतो एवं अन्य लोगों ने घर के गेट को धक्का मुक्की और गाली-गलौज कर गेट खोलने का प्रयास किया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी वरुण यादव ने कहा थाना में मामला दर्ज हुआ है जांच की जा रही है।
