
अचानक लाठी डंडे एवं पत्थरों से हमला कर दिया इस घटना में सीओ यशवंत नायक तथा स्थानीय मुखिया रामसागर महतो बाल बाल बच गए। पत्थर बाजी में जेसीबी का शीशा टूट गया बाद में भारी संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण को हटाकर उस जमीन पर मिट्टी भराई तथा सड़क निर्माण कराया गया। इस मामले में मुखिया तथा दर्जनों ग्रामीणों द्वारा सीओ को आवेदन देकर सरकारी भूमि का अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान पत्थर बाजी कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने तथा मुखिया तथा अन्य लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी देने के साथ-साथ जेसीबी मशीन को एक लाख रुपए का क्षती पहचाने को लेकर कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया। ग्रामीणों के आवेदन को संलग्न करते हुए इस मामले में सीओ द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है।
