
गिरिडीह के धनवार थाना इलाके के नगर पंचायत मस्जिद गली में रविवार शाम तेज आवाज के साथ एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। ब्लास्टिंग इतना अधिक शक्तिशाली था की जिस घर का सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। उसी घर के सामने एक पेड़ में ब्लास्ट के कारण आग लग गया। गनीमत रही की घटना के वक्त सिर्फ एक महिला घर चंद फासले पर थी, जो मामूली रूप से झुलसी। घटना के बाद फायर ब्रिगेड को जानकारी दिए जाने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची और घर में लगी आग को बुझाने में जुट गया। इस दौरान कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक एक साथ तीन झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो चुका था। जिसमें भिखनी खातून, गुलशन खातून और जेबा खातून शामिल हैं। इस दौरान तीनो के घर में रखा कपड़ा, अनाज और जेवर के साथ कुछ नगद रुपए भी जल गए। ब्लास्ट के चपेट में आने से जेबा खातून के झुलसने की बात सामने आई है। ब्लास्ट का कारण बताया जा रहा है एक घर में खाना बनाया जा रहा था। और खाना बनाने के क्रम में एलपीजी सिलेंडर के तेज आवाज में ब्लास्ट होने की बात कही जा रही है। जानाकारी के अनुशार तीनो महिला फेरी का काम करती है और घर घर जा कर ग्रामीणों में चूड़ी बेचने का काम करती है। और घटना के वक्त सिर्फ जेबा खातून ही घर से कुछ दूर खड़ी थी। जबकि दो और महिला चूड़ी बेचने गई हुई थी।