
बिजली विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर।
चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) अनुमंडल क्षेत्र के बिजली आपूर्ति संबंधित जानकारी तथा शिकायत दर्ज कराने कै लिए विभाग ने चारों प्रखंड का हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। हेल्पलाइन नंबर चांडिल विधुत सहायक अभियंता लालजी महतो ने जारी किया है। चांडिल क्षेत्र के लिए 8434866001, कपाली 8987699226, नीमडीह 8084971796 ईंचागढ 8092849518 कुकड़ू 8252504808 लोग अपना मोबाईल नम्बर तथा कंज्यूमर नंबर देकर शिकायत दर्ज कर कंप्लेंट नंबर ले सकते है।