

इस दिन सासू मां की ओर से जमाई (दामाद) को नए वस्त्र एवं अच्छे-अच्छे पकवानों से खिला-पिलाया खातिरदारी किया जाता है, साथी दामाद की ओर से भी सासू मां के लिए नए वस्त्र, फल, मिठाई लेकर ससुराल पहुंचता है। जिसमें सासू मां की ओर से सष्टि की पूजा करते हुए दामाद को चंदन टीका लगाकर दीर्घायु के लिए कामना करते हैं और अच्छे-अच्छे खाना बनाकर दामाद को परोसा जाता है,