
स्कूल बिस्टुपुर के एनसीसी कैडेटों के द्वारा सामूहिक रूप से सामुदायिक विकास कार्यक्रम (Social Service Community Development Pgme) के तहत विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।) सभी कैडेटों ने पौधारोपण करते हुए उसके संपूर्ण संरक्षण एवं देखभाल की शपथ ली पोस्टर एवं रैली के द्वारा आम लोगों के बीच नारा लगाकर जनजागरूकता फैलाया गया जिससे आम जनता अधिक से अधिक संख्या में पर्यावरण के प्रति सहज हों । सभी कैडेटों अपने परिवार एवं समाज के बीच पर्यावरण के महत्व को समझाने की बात कही और साथ ही साथ यह एक जिम्मेदारी के रूप में लिया गया ।