Chakradharpur: त्रि जंक्शन सरायकेला,खूंटी व पश्चिमी सिंहभूम की सीमा के कराईकेला थाना क्षेत्र में गुरुवार को दोपहर नक्सली और सुरक्षाबलो के बीच 10 लाख के इनामी अमित मुंडा दस्ते से मुठभेड़ हो गया. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया. यह घटना खूंटी-चाईबासा सीमावर्ती क्षेत्र के कराईकेला थाना क्षेत्र के बलियाडीह और नवादा के बीच घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मुठभेड़ में मारे गये नक्सली की पहचान 25 वर्ष बुधराम मुंडा के रुप में की गई है. जो खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के हेंब्रम चारीसियूद गांव निवासी कोटा मुंडा का पुत्र है । जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के मध्य नजर पुलिस को सूचना मिला था कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ग्रुप के 10 लाख का इनामी अमित मुंडा, चमन, उर्फ लंबू, एवं प्रभात उर्फ मुखिया अपने दस्ते के साथ
ट्राई जंक्शन इलाके में खुंटी और चाईबासा जिले क्षेत्र में मौजूद है। जो किसी विध्वंशक घटना को अंजाम दिया जा सकता है। चुनाव किस संवेदना शीलता को देखते हुए सूचना के सत्यापन के लिए चाईबासा पुलिस, खूंटी पुलिस या कोबरा बटालियन 209 के टीम को संयुक्त अभियान गठन करके रात्रि में सर्चिग पर निकले थे. इसी क्रम में गुरुवार दोपहर 12:30 बजे कराईकेला थाना अंतर्गत बलियाडीह एवं नवादा गांव के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी । बाद में सुरक्षाबलों ने आत्मरक्षक के लिए मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस और नक्सली के बीच लगभग 15 से 20 मिनट तक मुठभेड़ चला। इस दौरान सुरक्षाबलों को भारी देख नक्सली नक्सली घने जंगल का फायदा उठाते हुए भाग खड़े हुए। मुठभेड़ खत्म होने के बाद पुलिस ने पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया । जहां भाकपा माओवादी का एक शव पाया गया। साथ भारी संख्या में पिस्टल, मैगजीन,गोली और अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया।हालांकि इस दौरान एक नक्सली को गोली लगने की भी सूचना है लेकिन वह जंगल के और भाग गया। इधर
विश्वस्त/जानकार सुत्रों के द्वारा सत्यापन के क्रम में मृतक की पहचान भा०क०पा० (माओ०) बुधराम मुण्डा के रूप में की गई है। जो 10 लाख का इनामी नक्सली बुधराम मुंडा दस्ता का सदस्य है।
*मृतक नक्सली की विवरणी
नाम- बुधराम मुण्डा
उम्र- 25-27 वर्ष
पिता- कोटा मुंडा
ग्राम-हेम्ब्रम, चारीसियूद
थाना-अड़की
जिला-खूंटी (झारखंड)
*सर्च के दौरान शव के अलावा निम्नलिखित सामान बरामद
- 9MM पिस्टल-01,
- 9MM पिस्टल मैगजीन-02,
- 9MM पिस्टल गोली-20,
- पिस्टल पाउच-01,
- 7.62SLR गोली-134,
- 7.62SLR मैगजीन 02,
- SLR मैगजीन पाउच-01,
- वॉकी-टॉकी सेट-03,
- रेडियो-02,
- नक्सली वर्दी-01, कैप-02,
- दैनिक उपयोग के सामग्री।
अभियान दल में शामिल
- चाईबासा जिला पुलिस।
- खूँटी जिला पुलिस
- कोबरा 209 BN.