
ताज़ा मामला सिदगोड़ा थाना क्षेत्र का है जहाँ एक बुजुर्ग महिला से दो अपराधियों ने चैन की छीनतई की कोशिश की, बताया जाता है शिव सिंह बागान निवासी बुजुर्ग महिला से दो बाईक सवार अपराधियों ने चैन की छीनतई की कोशिश की बुजुर्ग महिला सुबह मॉर्निंग वाक के लिए निकली थी और इसी दौरान बाईक सवार दो अपराधी आये और बुजुर्ग महिला से चैन छीनने का प्रयास किया, लेकिन वें सफल नहीं हो पाए, घटना की शिकायत स्थानीय थाने मे कर दी गई है.