
भंडरिया थाना क्षेत्र के मदगड़ी गांव के चिरैया टांड़ टोला के टीबरी नाला स्थित बालू में गाड़ा हुआ शव की बरामदगी हुई है यह तब पता चला जब सुबह पत्ता तोड़ने गए लोगों के द्वारा देखा गया। नदवा नाला में शव होने की खबर पूरे आसपास के गांव में आग की तरफ फैल गई शव को देखने के लिए आसपास के गांव के सैकड़ो महिला पुरुष एवं बच्चे घटनास्थल पर पहुंचने लगे। शव होने की सूचना पर भंडरिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद बालू में दबे शव को निकलवाया । शव शव की पहचान अभी तक नही हो पाई है। करीब 18 से 20 वर्ष की लड़की का शव मिलने से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है इससे पूर्व भी 24 अप्रैल को भंडरिया थाना क्षेत्र के कुटकु जंगल से पत्थर से कुचला हुआ एक महिला का शव मिला था जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है भंडरिया थाना क्षेत्र के आसपास के जंगलों में अज्ञात शव का मिलना आम हो गया है । अंत्यापरीक्षण का प्रक्रिया पूरी करने के लिए पुलिस ने शव गढ़वा भेज दिया है , वही साथ-साथ युवती की पहचान के लिए पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।