
आजसू पार्टी के बुंडू कार्यालय में आजसू कार्यकर्ताओं की गईं बैठक . जिसकी अध्यक्षता आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने किया. मौके पर विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा शामिल हुए. आजसू पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के बीच अर्जुन मुंडा ने संबोधित किया उन्होंने कहा की देश को विकसित बनाने के लिए मोदी के नेतृत्व में भाजपा को वोट दें ताकि 2047 तक विकसित देश की सूची में भारत को शामिल किया जा सके. उन्होंने कहा कि यह चुनाव भ्रष्टाचार के खिलाफ है उन्होंने कहा कि आपका बहुमूल्य वोट भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्य करेगा. इस मौके पर आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता एनडीए प्रत्याशी अर्जुन मुंडा को जिताने के लिए हर संभव प्रयास करेगी उन्होंने कहा कि इस बार अर्जुन मुंडा को तमाड़ विधनसभा में जीत का आंकड़ा एक लाख पार का होगा.