
ग्रामीणों ने स्वागत ढोल नागड़ा बजाकर किया. उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को मतदान करना है.उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. रांची से टाटा तक रेलवे लाइन बने यह हमारा संकल्प है.शिक्षा के क्षेत्र में हम आगे बढ़े ये हमारा संकल्प है. कृषि क्षेत्र में हम बेहतर करें ये हमारा संकल्प है.आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल संसद में पास कराकर हमारी सरकार ने महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है. 2029 में जब चुनाव होगा, संसद में 33 प्रतिशत महिलाएं चुनकर संसद में जाएंगी. इस ऐतिहासिक बिल को भी कांग्रेस ने वर्षों से लटकाकर रखा था.