
चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी चांडिल प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तालेश्वर रविदास के साथ मंगलवार को चांडिल प्रखण्ड क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र रैयाड़दा गांव पहुंची। इस दौरान एसडीएम ने बूथ संख्या 222, 223 एवं 224 के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। एसडीएम ने मतदान के दौरान बूथ की सुविधाओं का निरीक्षण किया एवं दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम ने मतदाताओं के बिच मतदाता पर्ची का वितरण किया। उन्होंने बीएलओ से इस संबंध में जानकारी लिया। मालूम हो कि आगामी 25 मई को रांची लोकसभा क्षेत्र में मतदान है।