मां पूनम टीवीएस शोरूम का मनाया गया तिसरा वर्षगांठ।चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) चांडिल डैम रोड स्थित मां पूनम टीवीएस शोरूम का तिसरा वर्षगांठ केक काटकर मनाया गया। शोरूम को फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया। शोरूम के प्रोपराइटर सपन कुमार साव ने कहा कि तीसरा वर्षगांठ पूर्ण होने के अवसर पर चांडिल के मां पूनम टीवीएस शोरूम के ग्राहकों को किसी भी बाईक की खरीदारी करने पर आकर्षक छूट दिया जा रहा है। इस मौके पर महंत इंद्रानंद सरस्वती, समाजसेवी राकेश वर्मा, प्रकाश कुमार, संजय चौधरी, दिपु जयसवाल, मधु बनर्जी, मनोज सिंह, सजल कर्मकार, पीयूष दत्ता, अरुण सिंह, मृत्युंजय सोनी, राजेश सिंह, रोहित पाल सहित कई लोग उपस्थित थे।