सुन्दरनगर पुलिस ने अवैध शराब भट्ठियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए मंगलवार को लेलम गांव के पहाड़ी पर अवैध शराब बनाने की सूचना मिली थी जिसके सूचना पर सुंदर नगर पुलिस ने छापामारी की और लायलम में अवैध रूप से संचालित देशी शराब की चार भट्ठी, शराब बनाने का उपकरण, 20 ड्राम जावा को विनष्ट किया गया। साथ ही 50 लीटर शराब को जप्त किया गया है। वही सुन्दरनगर प्रभारी शंकर कुसवहा ने बताया कि यह अभियान हमेस चलते रहेगा ,और थाना झेत्र में किसी भी कीमत पर अवैध शराब बिक्री नहीं होने देंगे जो भी लोग इस कारोबार में शामिल है उसे बहुत जल्द गिरफ्तार की जाएगी जिसको लेकर छापामारी की जा रही है