टाइटल/JSSC-PGT अभ्यर्थियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी अभ्यर्थियों ने कहा नियुक्ति दो या फाँसी दो

Spread the love

:राँची


जेएसएससी पीजीटी-2023 परीक्षा के अभ्यर्थियों ने राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया साथ ही एक दिवसिये भूक हड़ताल भी किया महिला अभ्यर्थी भी अपने बच्चों के साथ धरना स्थल पर पहुंची थी। इनमें गणित ,अर्थशास्त्र ,इतिहास, अंग्रेजी, हिंदी ,संस्कृत और कॉमर्स के विद्यार्थी शामिल हुए।
जिनका अभी तक आयोग द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं हुआ है। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि सरकार उनके साथ छल कर रही है। उन्होंने कहा कि को सरकार फिजिक्स, केमिस्ट्री, ज्यूलॉजी और ज्योग्राफी के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे रही है लेकिन हमें इंतजार कराया जा रहा है .
राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन पर बैठे अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार का कोई नुमाइंदा हमसे मिलने नहीं आया। हमें कोई ठोस आश्वासन भी नहीं मिला है। उनका कहना है कि जब तक जेएसएससी पीजीटी-2023 का परिणाम नहीं आता, अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। अभ्यर्थी लोकसभा चुनाव से पहले नियुक्ति पत्र देने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *