लोहरदगा – जिले के भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंडा गांव के मथनी तालाब नहर के समीप बकरी चराने गई युवती की हत्या कर शव को खेत में फेंकने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। युवती की दुष्कर्म कर हत्या करने का अंदेशा जताई जा रही है जिसे लेकर फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई है। मृतक युवती की पहचान बंडा गांव निवासी 29 वर्षीय ताहिरा खातून के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा समेत कई भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं। वही ग्रामीणों की मांग पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच करवाया गया है। बताया जाता है की युवती गुरुवार की सुबह आठ बजे नाश्ता कर घर से 18 बकरी को चराने मथानी बड़ा तालाब की ओर गई थी । तीन बजे सभी बकरी घर वापस आ गए पर युवती घर नहीं पहुंची। जिसके बाद परिजनो द्वारा युवती की देर रात तक खोज बिन किया गया लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिल पाया। सुबह युवती के भाई द्वारा खोजबीन की गई तो मथानी बड़ा तालाब के समीप शॉल से ढका युवती का शव मिला। घटना की जानकारी होने के बाद पूरा गांव घटना स्थल पहुंच गया। वही युवती का शव मिलने के बाद हत्या के विरोध में ग्रामीणों का आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपी पर कड़ी से कड़ी करवाई की मांग की है। इधर मौत के कारण का खुलासा नहीं हो सका है वही हत्या के पीछे दुष्कर्म कर हत्या करने की संभावनाएं जताई जा रही है जिसे लेकर पुलिस भी फॉरेंसिक टीम के साथ जांच कर रही है। इस मामले में भंडरा थाना प्रभारी अरबिंद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथमदृष्टया में युवती की हत्या प्रतीत होती है। युवती के गले, शिर में जख्म के निशान है। फोर्नसिक जांच व शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत कैसे हुई खुलासा होगा। इस जघन अपराध के आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और करवाई की जायेगी ।