जमशेदपुर,
सूर्य मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि तीन दिनों से इस सूर्य मंदिर परिसर में दुर्गा माता, प्रभु राधे कृष्ण एवं देवों के देव महादेव के स्थापना की जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 20 तारीख से ही चल रहा है। आज शाम में नगर भ्रमण के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो जाएगा।
इस शुभ अवसर पर उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास ने भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम- पूजन में भाग लिया पूजा अर्चना और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भक्त द्वारा समर्पित भाव से पूजा अर्चना की।