बता दे कि झारखंड तीसरा मोर्चा ईवीएम हटाओ पेपर से चुनाव राओ, झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा दो , बिहार की भाती झारखंड मैं भी जातीय जनगणना कराने, 1932 के आधार पर स्थानीय नीति बनने, शिक्षा और स्वास्थ्य को अनिवार्य घोषित कराने, परिसीमन आयोग का रिपोर्ट लागू कराने, ड्राइविंग लाइसेंस का फीस माफ किए जाने जैसी मांगों को लेकर धरने पर बैठा हैं……वहीं मौके पर आए कार्यकर्ताओं का कहना है कि जल्द से जल्द उनकी मांगों पर सरकार विचार करें और अमल में लाए…..