दो दिवसीय विधानसभा सत्र के दौरान सदन में नए सरकार से विपक्ष की भूमिका..
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी का बयान
चंपई सोरेन को मैं बधाई देता हूं वह अच्छे से सरकार चलाए।कांग्रेस की बातों में न रहा वह हमेशा अंतरिक मतभेद पैदा करती है ।कांग्रेस तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार जननी है.वह जिसके साथ भी रही है उसको जेल जाना पड़ा.
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा …यह आलिम फाजिल की सरकार है यह हैदराबाद नहीं जाएगी तो क्या अयोध्या जाएगी. यह तुष्टिकरण को बढ़ा देने वाले सरकार है . रामलाला के स्थापित होने के कुछ ही दिनों के बाद यह सरकार अंतिम सांस गिन रही है.
यह मूलवासी आदिवासी को ठगने वाली सरकार है पूरे झारखंड को लूटने वाली है सरकार है। आने वाले समय में बीजेपी की सरकार राज्य में बनेगी.
पार्टी टूटने के के सवाल पर कहा
टूटने का डर तो उनको खुद है. जो झारखंड के हितैषी है वह कभी नही चाहेगी कि यह दोबारा सरकार बने। हम जनता के संपर्क में हैं और जनता हमारे संपर्क में हैं। सरकार के भ्रष्टाचार का उजागर हमलोग ने किया है। इसलिए आज यह सरकार अंतिम सांस ले रही है.