बता दें बिना किसी राजनितिक बैनर के सैकड़ों युवा अजय सिंह के जन्मदिन कों युवा शक्ति दिवस के रूप मे मनाते है, ये वैसे युवा वर्ग है जो अजय सिंह कों अपनी प्रेरणाश्रोत मानते हैं, युवाओं के अनुसार अजय सिंह जाती धर्म राजनीती से अलग हटकर युवाओं कों आगे बढ़ाने का कार्य निरंतर कर रहें हैं और इसी कारण वें उनके जन्मदिन कों युवा शक्ति दिवस के रूप मे मनाते हैं, इस दिन सैकड़ों युवाओं के द्वारा एक रैली आदित्यपुर से निकाली जाएगी जो जमशेदपुर मे पहूंचकर सभा मे तब्दील हो जाएगी.