इन्होने कहा की विगत नवम्बर माह मे बीएचयु की एक छात्रा के साथ भाजपा आई. टी सेल के तीन पदाधिकारियों ने सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया और इसके बाद भी वें महीनों खुले आम घूमते रहे, इन्होने कहा की उक्त दोषियों का साठ गाँठ केंद्रीय मंत्रियों के साथ है और उन्हें संरक्षण भी प्राप्त है जिस कारण उन्हें अभी तक सजा नहीं मिली है, इन्होने मांग उठाई है की तीनो दोषियों कों कड़ी से कड़ी सजा दी जाये, साथ ही महिला पहलवानो के साथ अभद्रता करने वाले भाजपा सांसद वृज भूषण शरण सिंह कों बर्खास्त कर उनपर भी कानूनी करवाई करने की मांग इन्होने उठाई है.