जैम स्ट्रीट के इस आयोजन में 20 हजार से अधिक लोग पहुंचे। टीन प्लेट काली मंदिर गोल चक्कर से नीलडीह ट्रैफिक सिग्नल तक सड़क पर मौज मस्ती करने वालों का मजमा लग रहा। जुंबा, बास्केटबॉल, घुड़सवारी, लाइव बैंड प्रदर्शन, शतरंज, स्केटिंग, सेल्फी कॉर्नर, कॉस्मिक योग, कराओके प्रदर्शन और बहुत कुछ यहां मौजूद था। इस बार जैम स्ट्रीट में मनोरंजन की पूरी सीरीज थी। गतका, मिक्सड मार्शल आर्ट्स, साइकलिंग आदि जैम स्ट्रीट के मुख्य आकर्षण रहे। खाने पीने के भी स्टालों पर भीड़ रही। कोई चित्र बना रहा था तो कोई स्केटिंग कर रहा था। कोई घुड़सवारी का मजा ले रहा था।