इस घटना में अनिता गोंड, उसका बेटा आदित्य गोंड और देवर विरेंद्र गोंड घायल हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद मनीष मौके से फरार हो गया. घटना के बाद सभी को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है जहां अनिता और आदित्य की स्थिति गंभीर बनी हुई है. अनिता के सिर, गाल और पेट पर वार किया गया है जबकि आदित्य के भी सिंह और गाल में वार किया गया है वहीं विरेंद्र के बाएं हाथ की चार उंगली कट गई है. इधर, घटना के थोड़ी देर बाद मनीष और उसके परिजनों ने जयप्रकाश के घर पर पथराव करते हुए तोड़ फोड़ भी की.
अचानक घर में घुसकर कर दिया हमला
विरेंद्र ने बताया कि वह अपने भाई, भाभी और भतिजे के साथ घर पर रहता है. रविवार सुबह पड़ोस में रहने वाला मनीष अचानक धारदार हथियार लेकर घर में घुसा और भाभी पर हमला कर दिया. उसे बचाने के लिए भतिजा पहुंचा तो मनीष ने उसपर भी हमला कर दिया. मनीष ने मंकी कैप पहना हुआ था. इसी बीच मनीष ने उसपर भी हमला कर दिया जिससे उनकी चारों उंगलियां कट गई है. पुलिस ने मनीष को गिरफ्तार कर लिया है और थाने में पूछताछ कर रही है.