आग लगते ही वहां मौजूद रेस्टोरेंट कर्मियों ने फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल करते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। किसी ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन विभाग की दमकल भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन इससे पहले ही काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया गया था। बताते हैं कि आग एसी तक पहुंच गई थी। इससे एयर कंडीशनर को नुकसान भी पहुंचा है। रेस्टोरेंट के संचालक सैयद आसिफ ने बताया कि आग किचन से शुरू हुई थी। गैस सिलेंडर की गड़बड़ी के चलते आग लगी। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।