झारखंड के राज्यपाल सिल्ली में गूंज का किया उदघाटन

Spread the love

रिपोर्टर जितेन सार सिल्ली
लोकेशन सिल्ली

राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात सिल्ली में गूंज महोत्सव का आज झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के द्वारा विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया इस दौरान गूंज के संरक्षक सुदेश महतो गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी,गोमिया के विधायक लंबोदर महतो,रामगढ़ के विधायक सुनिता चौधरी,पुर्व मंत्री रामचंद्र साहिस,पुर्व मंत्री उमाकांत रजक और हजारों हजार की संख्या में लोग मौजूद थे।सर्वप्रथम महामहिम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सहित तमाम अतिथियों सिल्ली स्टेडियम परिसर में स्व विनोद विहारी महतो के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गूंज की शुरुआत की।प्रथम दिन महिलाओं को समर्पित गूंज महोत्सव में महामहिम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के करकमलों से महिला समूहों सखी मंडल की दीदीयों को,राष्ट्रीय स्तर पर मेडल विजेता खिलाड़ियों और पद्मश्री से सम्मानित विभुतियों को झारखंडी संस्कृति से रचे बसे गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इससे पुर्व पांच हजार छौ नृत्य कलाकारों और हजारों की संख्या स्कुली छात्राओं के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। मौके पर पारंपरिक रीति रिवाज के साथ ढोल नगाड़े की थाप में राज्यपाल का भव्य स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *