जमशेदपुर के मानगो थाना से महज 200 मीटर की दुरी पर गाँधी मैदान के पास सडक के किनारे मोहम्मद इस्तियाक सब्जी बेच कर अपनी सब्जी दूकान चला कर अपना जीवन यापन करते थे वही रोज उनकी दूकान पर कुछ युवक द्वारा रोज 50 – 100 रुपये की माँग करते थे नहीं देने पर, देर रात दूकान में आग लगा दी गई फिलहाल मामले की लिखित शिकायत मानगो थाना में की गई है