ऐसे‌‌ तो आपने स्कूलों के वार्षिक महोत्सव देखा होगा , लेकिन आज हम आपको ऐसे स्कूल के वार्षिक महोत्सव दिखा रहे है , जो बिल्कुल फ्री मे बच्चों को वो हर सुविधा दी जाती है जो अंग्रेज़ी स्कूलों मे मिलती है ।

Spread the love

इस स्कूल का नाम है आकाश स्कूल एक्सीलेंस — इस स्कूल मे वैसे माता पिता के बच्चे पढ़ते है जो आर्थिक रूप से कमजोर है , जैसे टोम्पू चालक , रिक्सा चालक , दैनिक दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूर के बच्चों को निशुल्क पढ़ाया जाता है । स्कूल मे पढ़ने वाले बच्चों को पोशाक , किताबे , जुता मौजा समेत भोजन की व्यवस्था की जाती है । शुरूआत मे यह स्कूल 8 बच्चों के साथ शुरू किया गया था , लेकिन आज 58 बच्चे स्कूल मे पढ़ रहे है । एक साल पूरा होने पर यह स्कूल पहली वर्षगांठ बना रहा है , जिसमे छोटे छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये —

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर जुगसलाई विधानसभा के पूर्व विधायक रामचंद सहीश ने कहा कि इस तरह के स्कूल गरीबों के लिये वरदान साबित हो रहा है , जिससे गरीब के बच्चे भी उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *