बता दें ये वैसे निर्माता व शिल्पकार है जो कई वर्षो से इन इलाकों मे अपने सामानो की बिक्री करते थे लेकिन कुछ कारणवश ये यहाँ बिक्री नहीं कर पा रहे थे, शुक्रवार को इस पॉइंट का उद्घाटन जिले के उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री ने फीता काटकर किया, उपायुक्त ने इस दौरान सभी पारम्परिक वाध्य यंत्रो का अवलोकन भी किया, उन्होंने कहा की अब इन सभी कों स्थाई रूप से ये स्थान प्रदान किया गया है और ये अपने सामानो कों लाकर यहाँ बिक्री कर सकते हैं, जिससे उनका रोजगार होगा.