इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. इसे लेकर माधवपुर के ग्रामीणों ने उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की है. जिसमें बताया गया है कि उपकेंद्र के लिए स्वीकृत स्थल माधोपुर को छोड़कर करीब चार किलोमीटर दूर राजाहाट गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र के नए भवन का निर्माण किया जा रहा है. इसे लोगों को काफी परेशानी होगी.
इधर, जनहित याचिका दायर करने के बाद भी भवन निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कार्य को रुकवाने के लिए ग्रामीणों ने गुरुवार को उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा. जिसमें बताया गया है कि 1985-86 के समय स्वास्थ्य विभाग द्वारा माधवपुर गांव में उक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र का शुभारंभ किया गया था. अब नई योजना के तहत बनने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र को इस गांव से हटाकर दूसरी गांव ले जाया गया है. इससे संबंधित शिकायत माधवपुर के ग्रामीणों ने पूर्व में उपायुक्त से की थी, परंतु कोई पहल नहीं होने पर ग्रामीण उच्च न्यायालय की शरण में पहुंचे और जनहित याचिका दायर की. अब ग्रामीणों ने उपायुक्त से न्यायालय की ओर से कोई अंतिम फैसला नहीं आने तक भवन निर्माण कार्य को स्थगित करने से संबंधित आदेश देने की मांग की है.