जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत राहरगोड़ा निवासी दो लोगों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर ही पथराव कर दिया गया. इस घटना में दो एएसआई समेत तीन घायल हो गए. मामला परसुडीह थाना क्षेत्र के राहरगोड़ा का है. दरअसल, राहरगोड़ा निवासी दो आरोपियों को पुलिस पकड़ने गई थी. एएसआई सतीश कुमार पांडेय, एएसआई सुरेंद्र शर्मा और राजकुमार छापेमारी करने पहुंचे थे. इसी दौरान लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. सभी जान बचाकर मौके से भागने लगे. इसी बीच लोगों ने सतीश के सिर पर पत्थर से वार किया. घटना के बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से सतीश को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच लेकर पहुंचे. सतीश के सिर पर गंभीर चोटें आई है. हालांकि, दोनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सिटी एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि फिलहाल सभी घायल पुलिस कर्मियों की स्थिति बेहतर है. मामले की जांच की जा रही है.