जहा मिलन समारोह में रघुवर दास अपने कार्यकर्ताओं के साथ समय बिता कर काफी भावुक नजर आ रहे थे।सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में आयोजित मिलन समारोह में ओड़िसा के नवनियुक्त राज्यपाल रघुवर दास के अलावा छठ समिति के कई सदस्य मौजूद थे ।जहा आगामी आने वाले छठ पर्व को लेकर भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। वही अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने कहा कि आज मैं सूर्य मंदिर कमेटी संरक्षक पद से इस्तीफा दे रहा हूं। क्योंकि संवैधानिक पद पर रहते हुए मैं किसी और संस्था एवं कमेटी का संरक्षक नहीं रह सकता लेकिन जमशेदपुर मेरे दिल में है और झारखंड मेरी कर्मभूमि है मैं हर वर्ष छठी मैया के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमशेदपुर आता रहूंगा क्योंकि जमशेदपुर मेरी जन्मभूमि है और आखिरी सांस भी मैं जमशेदपुर में ही लूंगा पार्टी ने जो मुझे सम्मान दिया है मैं पूरी निष्ठा के साथ अपना दायित्व निभाऊंगा।
रघुवर दास (नवनियुक्त राज्यपाल ओड़िसा)