मंदिर की जमीन को अमर चौबे नाम के शख्स द्वारा खरीदने के मामले पर स्थानीय लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराया है स्थानीय लोगों का आरोप है कि लगभग 100 वर्षों से लोग भक्ति नगर में निवास कर रहे हैं, सार्वजनिक मंदिर है जिस पर लोग पूजा अर्चना करते हैं एक चांद बाबा नाम के शख्स को स्थानीय लोगों ने झाड़ फूंक के लिए जगह दिया और आज अमर चौबे नाम के शख्स द्वारा मंदिर और उसकी जमीन को चंद बाबा से खरीदने की बात कही जा रही है स्थानीय लोगों ने बताया की सार्वजनिक मंदिर को कैसे कोई खरीद सकता है उन लोगों ने आरोप लगाया कि जबरन अमर चौबे नाम के शख्स के द्वारा जमीन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है जिसे कब्जा करने नहीं दिया जाएगा, बवाल को देख बर्मा माइंस पुलिस विवादित स्थल पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया साथ इस मामले को लेकर दोनों पक्ष को थाने में बुलवाया गया.