कार्यकर्ताओं ने पुरे बुंडू शहर में बैंड बाजा और नगाड़े के साथ जुलुस निकाला लोगों को दिया बधाई।
रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
बुंडू में झामुमो विधायक विकास मुंडा ने डुमरी की जीत को लेकर कहा कि ये ऐतिहासिक जीत है और विपक्षीयों पर भी चुटकी लेते हुये उन्होंने कहा कि विपक्षी भय भ्रष्टाचार और कई अन्य तरह.तरह के झुठ का प्रचार कर रही थी सब हव हवाई फेल हो गये । जनता ने पहले भी विश्वास किया था और अब फिर दोबारा से विश्वास जताया है। स्व जगरनाथ महतो को डुमरी के जनता ने सच्ची श्रद्धांजली दिया है।