विभाग द्वारा करोड़ो रूपये खर्च कर सुलुइस गेट का निर्माण किया गया ताकि बागबेड़ा बडौदा घाट नदी के तटीय इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा ना हो पिछले कई वर्षों से सुलुईस गेट की स्थिति जर्जर हो गई है स्थिति यह है कि सही तरीके से फाटक नहीं खुलने की वजह से 2 घंटे की बारिश में ही तटीय इलाकों के सैकड़ो घरों में नाले का पानी प्रवेश कर जा रहा है स्थिति इतनी विकराल हो गई है कि लोगों को उसे क्षेत्र से पलायन करना पड़ रहा है नाले का पानी क्षेत्र में प्रवेश करने की वजह से गंदगी और महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है इस स्थिति को देखते हुए जिले के उपायुक्त ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को इस स्थिति में सुधार के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए बावजूद इसके स्थिति जस की तस बरकरार है इस स्थिति से परेशान बस्तीवासियों ने पूर्व जिला परिषद सदस्य किशोर यादव के नेतृत्व में बागबेड़ा सिद्धू कानू मैदान में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी परेशानियों से जिला प्रशासन को अवगत कराने का कार्य किया जानकारी देते हुए पूर्व जिला परिषद सदस्य किशोर यादव ने कहा कि स्थिति इतनी विकराल हो गई है कि थोड़ी सी बारिश में बाढ़ जैसी स्थिति बन जा रही है उन्होंने कहा की मजबूरी वश उपवास कार्यक्रम का आयोजन कर जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराने का प्रयास किया जा रहा है इसके बावजूद भी प्रशासन की नींद नहीं खुली तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाब देही जिला प्रशासन की होगी