पूजा मे महिलाओं की भारी भीड़ देखने कों मिली, पूजा समितियों के द्वारा माता की प्रतिमा कों स्थापित कर विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई, जगत के मंगलकामना हेतु इस पूजा कों किया जाता है, मान्यता के अनुसार पूजा मे भक्त अपनी मनोकामनायें लेकर पूजा कों करती है और माता उनकी मनोकामनायें पूर्ण करती है.