चांडिल। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान शून्य काल में ईंचागढ़ के विधायक सविता महतो ने सदन में चांडिल बांध अंतर्गत भू अर्जन से प्रभावित 116 मौजा के सभी विस्थापितों को संपूर्ण मुआवजा पुनर्वास अनुदान का भुगतान। जब तक संपूर्ण रुप से लाभ मुहैया नहीं हो जाती, तब तक डैम की जल भंडारण की क्षमता आरएल 180 मीटर से नीचे रखने का आदेश स्थाई रूप से दिया जाए। परंतु जल संसाधन विभाग द्वारा आरएल 183 मीटर तक के प्रभावित गांवों को पूर्णात पुनर्वास सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है। मात्र 43 गांव के विस्थापितों का पुनर्वास कि दिशा में पहल की जा रही है जबकि कुल 116 गांवो को पूर्ण पुनर्वास की दिशा में पहल होनी चाहिए। प्रभावित विस्थापित बेरोजगार युवक युवतियों का सरकारी नियोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। विधायक सविता महतो ने 116 गांव के प्रभावित विस्थापित परिवारों को संपूर्ण पुनर्वास सुविधा मुहैया कराने तथा वर्तमान मानसून को देखते हुए जल भंडारण की क्षमता को आरएल 180 मीटर से नीचे रखने का मांग किया।