जमशेदपुर:जहाँ इनके द्वारा उपायुक्त का स्वागत किया गया, सिजीपीसी के सदस्यों ने कहा की जिले के उपायुक्त का अभिनन्दन व स्वागत उनके द्वारा किया गया, उन्होने कहा की जिले मे निवास करने वाले तमाम समुदाय के लोगों के विकास हेतु तमाम सरकारी योजनाओं कों जिले के उपायुक्त धरातल पर उतारे ताकि सभी का विकास हो सके, साथ ही हमारा जिला एक खुशहाल जिला बन सके.