
पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत नीचे वर्णित सड़क काफी जर्जर स्थिति में है जिसके कारण आम जनता एवं राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिसके लिए सेवा ही लक्ष्य संस्था के द्वारा चार चरणों में सड़क निर्माण के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें क्षेत्र के निवासियों द्वारा हस्ताक्षर का समर्थन किया गया एवं सेवा ही लक्ष्य के संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक के नेतृत्व में साक्षी से आम बागान से पदयात्रा करते हुए उपायुक्त कार्यालय जिसकी प्रतिलिपि सौंपा जिला परिषद पूर्णिमा मलिक ने कहा कि प्रत्येक दिन सड़क से गुजरने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए एंबुलेंस तक नहीं आते रोड खराब होने का हवाला देते हैं दयनीय स्थिति के लिए कई बार संबंधित पदाधिकारियों को सूचित किया गया लेकिन स्थिति जस की तस है प्रत्येक साल सिर्फ आश्वासन ही जनता को मिलता है लेकिन सड़क और नाली नहीं बन सकी स्थिति ऐसी दयनीय हो गई है की नाले का पानी सड़क से गुजर कर गंदगी का जमावड़ा लगा हुआ है परसुडीह शीतला चौक से गोविंदपुर तक की सड़क बेहाल है सड़कों के बीचो-बीच बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं सेवा ही लक्ष्य संस्था के द्वारा चौथे चरणों का हस्ताक्षर अभियान चलाया तब भी सरकार और जिला प्रशासन की नींद नहीं खुली
आइए नजर डालते हैं उन सड़कों पर जिन की स्थिति काफी जर्जर है
परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोल पहाड़ी मोड़ से कितना चौक होते हुए शंकरपुर से गोविंदपुर तक
शीतला चौक से सिद्धू कानू चौक होते हुए सुंदरनगर केनाल तक
परसुडीह त्रिवेणी चौक से हल्द्वानी स्वर्णकार पड़ा होते हुए को कोचकुलि तक
शीतला चौक से प्रथम नगर होते हुए करंडी फाटक तक
विद्यासागर पल्ली स्थित दादा होटल से पंचायत भवन होते हुए लोहार बस्ती तक
बागड़ी केंद्रीय कारागार सिटी आर एस कॉलोनी होते हुए बेड़ा दीपा से मतलादी मेन रोड तक
पूर्वी घाघीडीह पंचायत अंतर्गत घाघीडीह मेन रोड से तीनों दी बस्ती सरकारी स्कूल तक
घाघीडीह केंद्रीय कारागार के पीछे तरफ टीआरअफ कॉलोनी होते हुए डुप्लेक्स कॉलोनी तक
पश्चिमी हलुडबानीबानीपंचायत अंतर्गत दयामई काली मंदिर से होते हुए दुकू टोला नाला त
मौके पर मानिक मलिक सुजीत चक्रवर्ती बिट्टू सरकार सुप्रियो दास रीना चटर्जी मोतीलाल बेरा राजा शर्मा कालू त्रिवेदी समेत सेवा ही लक्ष्य के कई सारे कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद थे