सेवा ही लक्ष्य के अध्यक्ष मानिक मलिक ने सड़कों की समस्या को लेकर उपायुक्त महोदय जी को ज्ञापन सौंपा

Spread the love

पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत नीचे वर्णित सड़क काफी जर्जर स्थिति में है जिसके कारण आम जनता एवं राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिसके लिए सेवा ही लक्ष्य संस्था के द्वारा चार चरणों में सड़क निर्माण के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें क्षेत्र के निवासियों द्वारा हस्ताक्षर का समर्थन किया गया एवं सेवा ही लक्ष्य के संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक के नेतृत्व में साक्षी से आम बागान से पदयात्रा करते हुए उपायुक्त कार्यालय जिसकी प्रतिलिपि सौंपा जिला परिषद पूर्णिमा मलिक ने कहा कि प्रत्येक दिन सड़क से गुजरने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए एंबुलेंस तक नहीं आते रोड खराब होने का हवाला देते हैं दयनीय स्थिति के लिए कई बार संबंधित पदाधिकारियों को सूचित किया गया लेकिन स्थिति जस की तस है प्रत्येक साल सिर्फ आश्वासन ही जनता को मिलता है लेकिन सड़क और नाली नहीं बन सकी स्थिति ऐसी दयनीय हो गई है की नाले का पानी सड़क से गुजर कर गंदगी का जमावड़ा लगा हुआ है परसुडीह शीतला चौक से गोविंदपुर तक की सड़क बेहाल है सड़कों के बीचो-बीच बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं सेवा ही लक्ष्य संस्था के द्वारा चौथे चरणों का हस्ताक्षर अभियान चलाया तब भी सरकार और जिला प्रशासन की नींद नहीं खुली

आइए नजर डालते हैं उन सड़कों पर जिन की स्थिति काफी जर्जर है

परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोल पहाड़ी मोड़ से कितना चौक होते हुए शंकरपुर से गोविंदपुर तक
शीतला चौक से सिद्धू कानू चौक होते हुए सुंदरनगर केनाल तक
परसुडीह त्रिवेणी चौक से हल्द्वानी स्वर्णकार पड़ा होते हुए को कोचकुलि तक

शीतला चौक से प्रथम नगर होते हुए करंडी फाटक तक
विद्यासागर पल्ली स्थित दादा होटल से पंचायत भवन होते हुए लोहार बस्ती तक
बागड़ी केंद्रीय कारागार सिटी आर एस कॉलोनी होते हुए बेड़ा दीपा से मतलादी मेन रोड तक
पूर्वी घाघीडीह पंचायत अंतर्गत घाघीडीह मेन रोड से तीनों दी बस्ती सरकारी स्कूल तक
घाघीडीह केंद्रीय कारागार के पीछे तरफ टीआरअफ कॉलोनी होते हुए डुप्लेक्स कॉलोनी तक
पश्चिमी हलुडबानीबानीपंचायत अंतर्गत दयामई काली मंदिर से होते हुए दुकू टोला नाला त
मौके पर मानिक मलिक सुजीत चक्रवर्ती बिट्टू सरकार सुप्रियो दास रीना चटर्जी मोतीलाल बेरा राजा शर्मा कालू त्रिवेदी समेत सेवा ही लक्ष्य के कई सारे कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *