ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से विफल होने की वजह से परसुडीह के मखदुमपुर,महतो पाड़ा, मछुआ पाड़ा, शिव मंदिर जैसे क्षेत्रों में नाले का पानी घुसने से जलमग्न की समस्या उत्पन्न हो गई थी लगभग 28 दिनों तक क्षेत्रवासी इसी स्थिति में जीवन जीने को मजबूर थे, जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के द्वारा अथक प्रयास करने के बावजूद समस्या में सुधार नहीं हुआ जिसके बाद रेल प्रबंधन ने हस्तक्षेप कर इस समस्या को दूर करने के लिए प्रयास शुरू की,जलजमाव वाले स्थान को दो भागों में विभाजीत कर ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त किया गया जिसके बाद जल जमाव की स्थिति से क्षेत्रवासियों को निजात मिल गई 28 दिनों बाद क्षेत्र के लोगों के चेहरों पर खुशी की झलक दिखाई दी क्षेत्रवासियों ने इस विकराल परिस्थिति में व्यक्ति विशेष से लेकर सामाजिक संस्थाओं जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया हालांकि इस स्थिति में सुधार होने के बाद अब महामारी के समस्या का डर क्षेत्रवासियों को सताने लगा है जिस पर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है