साथ ही अविलम्ब इसके निर्माण की मांग की. समिति के संस्थापक संजीव आचार्य ने कहा की उक्त स्थल पर जे.पी. आंदोलन के तहत बड़ी संख्या मे छात्रों ने अपनी शहीदी दी थी, और वर्षो से उक्त स्थान पर शहीद स्मारक निर्माण किये जाने की मांग समिति उठाते हुए आ रही है, उन्होने कहा की शहर के विभिन्न स्थलों पर देश के महापुरुषों का प्रतिमा स्थापित कर उन्हें सम्मान दिया गया है, लेकिन जे.पी आंदोलन के शहीदों कों सम्मान आज तक नहीं दिया गया है, इन्होने चेतावनी देते हुए कहा की अगर जल्द जिला प्रशाशन शहीद स्मारक का निर्माण नहीं करती है तो समिति खुद से उक्त स्थल पर स्मारक का निर्माण करेंगी और इसके लिए एक बार फिर वें प्रशाशन के डंडे और गोली खाने कों भी तैयार है.