आजसु ने रांची टाटा रोड के बुंडू टाॅल प्लाजा को 10 दिन का दिया अल्टीमेटम। मांगें नहीं मानी तो टाॅल वसुली कर देंगे बंद।

Spread the love


Reporter:- jiten saar

आजसु पार्टी का बुंडू सोनाहातु और तमाड़ के कार्यकर्ताओं ने आज वरीय उपाध्यक्ष राजकिशोर कुशवाहा के नेतृत्व में बुंडू टाॅल प्लाजा में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग दिल्ली को चांडील, एवं रामगढ़ की तर्ज पर 20 किमी के दायरे में आने वाले बुंडू, राहे सोनाहातु, तमाड़ और तैमारा के निजी और व्यवसायीक वाहनों की टाॅल टैक्स में छुट की मांग पत्र सौंपा गया ।वहीं पुर्व में भी आजसु पार्टी की ओर से टाॅल प्लाजा में शुरूआती दिनों में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को टाॅल कार्य में रोजगार देने की बात पर सहमती बनी थी जिसपर टाॅल प्रबंधन ने उल्लंघन करते हुए अब महज 15 से 20 लोगों को ही रखा है और वो भी सिर्फ बाहरी कार्यों में ही रखा गया है जबकि यहाँ के युवाओं में भी हुनर है कंप्युटर का ज्ञान है उसके बावजुद यहाँ के लोगों की उपेक्षा किया जा रहा है।
आजसु पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष राजकिशोर कुशवाहा ने कहा कि उक्त मांगे 10 दिनों के अंदर नहीं मानी गयी तो आजसु पार्टी के द्वारा अनिश्चिकालीन प्रदर्शन करते हुए पुरी तरह से टाॅल वसुली को बंद कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *