खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत को भाजपा नेता विमल बैठा ने सौंपा बीडीओ को ज्ञापन

Spread the love



पटमदा : पटमदा प्रखंड की सभी पंचायतों में मुखिया फंड से लगाई गई स्ट्रीट लाइटें मरम्मत के अभाव में लगभग खराब हो चुकी है। लाइटों की मरम्मत के लिए शुक्रवार को भाजपा नेता विमल बैठा ने पटमदा बीडीओ अरविंद बेदिया से कार्यालय में मुलाकात करते हुए एक ज्ञापन सौंपा है। विमल बैठा ने बीडीओ को अवगत कराते हुए कहा कि अभी बरसात का मौसम है और रात के अंधेरे में जहरीले सांप, बिच्छु व तरह तहर के कीड़े मकोड़े निकल रहे हैं। रात में अंधेरा रहने के कारण लोग सांप बिच्छुओं का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में जागरूकता के अभाव होने के कारण ओझा गुनी के चक्कर में आकर जान भी गवां रहे हैं। भाजपा नेता ने अविलंब खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की मांग की है। इस संबंध में पूछने पर बीडीओ ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है। जल्द से जल्द खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत करवाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर सर्प दंश का शिकार होते हैं तो सीधे माचा सीएचसी पहूंचे। वंहा भरपूर मात्रा में जहर प्रतिरोध दवाई उपलब्ध है। इस दौरान विजय सोय, सुबोध महतो व अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *