जेल भरो आंदोलन में शामिल विस्थापितों ने थाना पहुंचकर की गिरफ्तारी की पेशकश

Spread the love

चांडिल

जारी है चांडिल डैम विस्थापितों का प्रदर्शन

कहा अब होगी आर- पार की लड़ाई, पैदल मार्च कर पहुंचे थाना

जेल भरो आंदोलन के तहत गुरुवार को अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के सदस्य चांडिल थाना पहुंचे. थाना में बड़ी संख्या में विस्थापितों ने गिरफ्तारी की पेशकश की. विदित हो कि सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना चांडिल डैम के विस्थापित 16 जून से अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं. इसके तहत आंदोलन के तृतीय चरण में चांडिल पुनर्वास कार्यलय के प्रदर्शन और गेट जाम किया गया था. इसके बाद विस्थापितों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. उक्त मामले को फर्जी बताते हुए विस्थापितों ने इसे वापस लेने के लिए 48 घंटे का समय दिया था. मुकदमा वापस नहीं होने पर विस्थापितों ने जेल भरो आंदोलन करने का निर्णय लिया था. इसके तहत गुरुवार को बड़ी संख्या में विस्थापित चांडिल थाना पहुंचे. चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रैली निकालकर पैदल मार्च करते हुए विस्थापित चांडिल थाना के गेट पहुंचे. जहां काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. चांडिल इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो चांडिल, चौका, नीमडीह, तिरूलडीह वह ईचागढ़ के थानेदार समेत बड़ी संख्या में जवान तैनात थे. इस दौरान विस्थापित फर्जी मुकदमा वापस लेने और विस्थापितों की मांगे पूरी करने को लेकर जमकर नारेबाजी की. मौके पर दंडाधिकारी के रूप में चांडिल के अंचल अधिकारी प्रणव अमृत को प्रतिनियुक्त किया गया था. मौके पर पुलिस प्रशासन और विस्थापितों के बीच कई दौर की वार्ता चली, जिसके बाद आंदोलनकारी विस्थापित को गिरफ्तार नहीं कर दर्ज मामले की गहराई से तहकीकात करने और किसी भी निर्दोष के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने के आश्वासन के बाद सभी आंदोलनकारियों को वापस भेज दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *