शुक्रवार को हूल दिवस के अवसर पर चांडिल के मुखिया मनोहर सिंह ने पंचायत भवन में अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध बिगुल फूंकने वाले सिदो-कान्हू के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। मुखिया मनोहर ने कहा झारखंड के आदिवासियों ने अंग्रेजों के अत्याचार के खिलाफ पहली बार विद्रोह का बिगुल फूंका था। हमारे के शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा सिदो-कान्हू के जैसे शहीदों की याद में हूल दिवस मनाते हैं। इस मौके पर कुंज गोप सहित कई लोगों ने पुष्प अर्पित कर नमन किया।