आजादनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात को किन्नर के साथ बदसुलूकी के बाद लक्ष्य अपार्टमेंट निवासी मो. जीशान (16) के परिजनों ने हंगामा किया।

Spread the love

परिजनों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया और जमकर बवाल काटा। वहां आजाद नगर थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों से विवाद होने के बाद हाथापाई हो गई। इसके बाद लाठी चार्ज कर पुलिस ने सभी को वहां से खदेड़ दिया। आजादनगर में टेंपो से किन्नर जा रही थी। तभी वहां कपाली के दानिश नामक युवक ने उसके साथ गलत व्यवहार किया। जीशान का भाई वहां मौजूद था, उसने दानिश की हरकत का विरोध किया। इस बीच किन्नर ने आजाद नगर थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस जब पहुंची तो जीशान के भाई को पकड़कर थाना ले गई। जानकारी पर जीशान के परिवार वाले थाना पहुंचे। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया। यह भी कह डाला कि पुलिस शिकायत के बाद भी उसके लापता भाई को खोज नहीं पाई। इसी बात को लेकर पुलिस और परिवार वालों के बीच नोंकझोंक हुई और फिर लाठी चार्ज कर सभी को वहां से हटाया गया। थानेदार राकेश कुमार के मुताबिक किन्नर के साथ दुर्व्यवहार की खबर मिलने पर दो युवकों को पकड़कर थाना लाया गया था। उसमे एक दोषी था और दूसरा निर्दोष था। मामले की छानबीन चल रही थी। तभी कुछ लोगों ने आकर हंगामा किया। पुलिस ने सभी को वहां से हटाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *