
चांडिल के गांगुडीह फुटबल मैदान में रविवार को संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन चांडिल अनुमंडल के बैनर तले आदिवासी आक्रोश जनसभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के अलावा बोड़ाम, पटमदा, गम्हरिया, घाटशिला, सरायकेला, राजनगर, कुचाई, खरसावां एवं पश्चिम बंगाल से आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा और पारंपरिक तीर कमान एवं औजार के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए। आदिवासी समाज के लोगों ने कुड़मीयों को एसटी का दर्जा देने की मांग का विरोध किया। श्यामल मार्डी ने कहा कुड़मीयों को आदिवासी का दर्जा की हम कड़ी विरोध करते हैं। इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव, लक्ष्मी सरदार, रामेश्वर बेसरा, श्यामल मार्डी, बोनु सिंह सरदार, सुधीर किस्कू, सुदामा हेंम्ब्रम, बाबु राम सोरेन, रविन्द्र सरदार उपस्थित थे।